राज रिबूट से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री करने वाली कृति खरबंदा ने लाखों जवानों का दिल चुरा लिया है। उनकी प्यारी सी मुस्कान और भोली सी सूरत की ताजगी कई निर्देशकों की उन्हें पहली पसंद बना चुकी है। सबकी पसंद बन चुकी कृति को क्या पसंद है ये हर कोई जानता है। आपकी इसी इच्छा की पूर्ति करने के लिए लाएं हम ये वीडियो जिसमें कृति खरबंदा ने अपने बारे में खोले हैं कुछ राज। कृति को साड़ी पहनना बहुत पसंद है। कृति खुद मानती है कि ये सुनने में थोड़ा अटपटा लगता है लेकिन ये सच है मुझे साड़ी पहनना बहुत पसंद है। इसके अलावा कृति आज की लड़कियों को डायटिंग के प्रति स्पेशली अलर्ट करती है। कृति कहती है जितना हो सके घी और मक्खन खाएं। डायटिंग के चक्कर में ना रहें। डायटिंग करने से आगे चलकर काफी परेशानी होती है। कृति कहती हैं कि मुझे परेशानी हो चुकी है इसलिए कह रही हूं कि डायटिंग का चक्कर छोड़ों और अपनी मां की सुनो। अच्छा खाना खाओ और खुशी से जिओ।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।