सबके चेहरे पर रोम छिद्र होते हैं, जिनके माध्यम से त्वचा सांस लेती है। ऐसे में अगर ये रोम छिद्र यानि ओपन पोर्स आकार में बड़े हो जाते हैं तो हमारा चेहरा बेकार नजर आता है। वहीं इसके कारण पिंपल्स और ब्लैकहेड्स की समस्या भी पनपने लगती है। यदि आप बड़े रोम छिद्रों की समस्या से ग्रस्त हैं या लोगों के सामने शर्मिंदगी उठानी पड़ती है तो यहां दिए टिप्स आपके बहुत काम आएंगे। बता दें कि ये परेशानी ऑयली स्किन वालों में ज्यादा देखी गई है। ऐसे में यदि आपकी स्किन ऑयली है, यदि आप भी ओपन पोर्स की समस्या को शिकार हो गए हैं तो किसी महंगे प्रोडक्ट या फेस पैक पर अपने हजारों पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आप यहां दिए टिप्स को अपनाकर ठीक हो सकते हैं। यहां दिए टिप्स बहुत मददगार साबित होंगे।
Watch More Videos on Health Talk