पिछले दिनों हिट फिल्म पिंक में अपने शानदार अभिनय से करोड़ों लोगों का दिल जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज हमें बता रही हैं कि साड़ी में हम कैसे सुंदर, स्टाईलिश और डिफ्रेंट लग सकते हैं। तापसी का कहना है कि एक हिंदुस्तानी महिला जितनी सुंदर और अट्रैक्टिव साड़ी में लग सकती है उतना किसी और ड्रेस में कभी नहीं लग सकती। तापसी कहती हैं कि चाहे साड़ी को कोई स्टाईलिश तरह से पहले या फिर एक आम घरेलू महिला पहने, ये आउटफिट सभी पर काफी अच्छा लगता है। तापसी को साड़ी पर बिंदी लगाना बहुत अच्छा लगता है। पन्नू यहां राय भी दे रही हैं कि साड़ी पर बिंदी पहनने से उसका लुक बढ़ जाता है। साड़ी में बंधे हुए बाल या जूड़ा काफी जचता है। साड़ी में अगर आप कान में छोटे से इयररिंग पहनते हैं तो वो बहुत अच्छे लगते हैं। ओवर मेकअप की जरूरत नहीं पड़ती। तापसी अंत में कहती हैं कि साड़ी पहनने के लिए आपको सिर्फ एक हिंदुस्तानी महिला होना काफी है। क्योंकि साड़ी का जो लुक इंडियन महिला पर आता है वो कभी किसी और पर नहीं आ सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।