खुद को स्वस्थ रखने के लिए रनिंग या दौड़ना (Home Workout) एक अच्छा विकल्प है, जिसकी सहायता से हम खुद को आसानी से फिट रख सकते हैं। दिल का स्वास्थ्य हो, शरीर को मजबूत बनाना हों या खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करना हो व्यायाम हर मायनों से अच्छा है लेकिन बाजुओं की चर्बी को कम करने के लिए केवल व्यायाम काफी नहीं है। बता दें कि बाजुओं को एक प्रॉब्लम एरिया कहते हैं।
बता दें कि बाजुओं की चर्बी (Lose Arm Fat) से संबंधित समस्या से अधिकतर लोग परेशानी रहते हैं। और इन्हें कम करने के लिए वे न जानें क्या नहीं करते। ऐसे में हाथ की चर्बी को कम करने के लिए आप कुछ सिंपल एक्सरसाइज(Exercises for fat arms) की मदद ले सकते हैं। इसके लिए ये विडियो आपके काम आ सकती है। बता दें कि इस वीडियो में कुछ ऐसी एक्सरसाइज के बारे में बताया गया है जिनमें मात्र 15 मिनट लगेंगे और आप अपने बाजुओं को चर्बी को कम कर सकते हैं। देखें वीडियो...
Watch more Videos on Health Talk