किडनी का काम शरीर में ब्लड से विषैले पदार्थ एवं अनावश्यक पानी निकालकर उसे साफ-सुथरा रखना है। क्रोनिक किडनी की बीमारी किसी भी इलाज से पूरी तरह ठीक नहीं हो सकती। अंतिम अवस्था में बीमारी का उपचार केवल डायलिसिस या किडनी ट्रांसप्लांट से ही संभव है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए आपको घर में ब्लड ग्रुप मैच या ओ ग्रुप का ब्लड ग्रुप का डोनर चाहिए होता है। किडनी अपने नजदीकी रिश्तेदार जैसे पत्नी या पति, बच्चों, माता-पिता या भाई-बहन से ले सकते हैं। इसके अलावा आप अपने सास-ससुर, बुआ, चाचा-ताऊ ये सब आपको किडनी दे सकते हैं। लेकिन यह सब आपके परिवार से होने चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।