किडनी फेल्योर का सबसे बड़ा और अच्छा समाधान है किडनी ट्रांसप्लांट। लेकिन इसके लिए किसी डोनर को ढूंढना काफी मुश्किल होता है। किडनी डोनेट करने के दौरान हर किसी को डर रहता है कि एक किडनी निकल जाएगी तो फिर जिंदगी की गाड़ी कैसे आगे बढ़ेगी। ऐसे में हम आपके लिए ये विडियो लेकर आए हैं जिसमें विशेषज्ञ डा. संजीव सक्सेना बता रहे हैं कि ये ऑपरेशन पिछली सत्तर से पचहत्तर सालों से हो रहा है और इसमें कुछ भी नकरात्मक असर नहीं पड़ता। अगर किडनी डोनर के सारे प्रीऑपरेटिव टेस्ट अच्छी तरह से हुए हैं और सबकुछ क्लियर है तो चिंता की कोई बात नहीं है। ऑपरेशन के बाद भी डोनर अच्छी तरह से अपनी लाइफ जी सकता है। किडनी देने के बाद ना तो उनको दवा खानी पड़ती है और ना ही किसी तरह के वर्क शेड्यूल में बदलाव करना पड़ता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।