आजकल बालों में तरह तरह के कलर करने का शौक खूब ट्रेंड में है। आजकल ना सिर्फ युवा बल्कि उम्रदराज लोगों में भी हेयर कलर का ट्रेंड खूब चल रहा है। जो लोग अपने बालों में कलर कराते हैं उन्हें अपने बालों की अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा देखभा करनी पड़ती है। क्योंकि कलर कराने के बाद बालों का रफ होना आम बात हो जाती है। आज संतीक लेखक और सिंगर जैस्मीन सैंडलस आप हेयर कलर और उसकी देखभाल से जुड़ी कुछ जरूरी बातें बता रही हैं। जैस्मीन सैंडलस की खास टिप्स जानने के लिए वीडियो देखें।
बालों की देखभालBy Onlymyhealth editorial teamMay 09, 2017
Disclaimer