अगर इस नवरात्रि में आप स्टाइलिंश और ट्रेडी लगना चाहती हैं, लेकिन इस बात को लेकर परेशान हो कि कैसे? तो सेलेब्स के यह नवरात्रि टिप्स ट्राई कीजिए। सोफी कहती है कि नवरात्रि में बहुत मजा आता है। मेरा एक गाना 'सजन वे मैं नाचूंगी' नवरात्रि में बहुत अच्छे से चल रहा है। इस गाना में देसी टच है। नवरात्रि का फैशन बहुत स्पेशल होता है। इसके नौ दिन में लोग नए रंगों और डिजाइन के कपड़े पहनते हैं। इस दिन लड़कियां घेरदार लहंगा और बैकलेस चोली पहनती है। और धोती पेंट के साथ वेसकॉस जैकेट बहुत ही अच्छी लगती है। नवरात्रे में आपको ऐसी ड्रेस पहननी चाहिए जो बहुत ज्यादा भारी न हो जिसमें आप आराम से डांस कर सके। नवरात्रे फैशन में सबसे ज्यादा जरूरी रंग होते हैं। जरूरी नहीं कि आप हैवी कढ़ाई वाली ड्रेस पहनें, सुंदर-सुंदर रंगों के कपड़ों की ड्रेस ज्यादा अच्छी लगती है। थोडी़ बहुत एक्सेसरीज अच्छी लगती है, बहुत ज्यादा नहीं होनी चाहिए। नेहा कहती है कि मुझे लहंगा चोली बहुत ज्यादा पसंद है, थोड़ा सा पेट भी दिखाना और डीप नेक पहनना बहुत अच्छा लगता है। इसके अलावा उर्वशी कहती है कि नवरात्रे में लड़कियों को खूब सजने का मौका मिलता है। इस स्पेशल त्योहार को अच्छे से इंजॉय करें, खूब सारी मिठाइयां खाएं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।