आज सौंदर्य मार्केट देश का सबसे फलता-फूलता मार्केट है। लोग खुद को सुंदर और साफ रखने के लिए पार्लर का रुख करते हैं। पार्लर में पहले केवल फेशिअल और वेक्स ही होते थे। लेकिन आजकल हाथ-पैरों को भी खूबसूरत बनाने का काम हो रहा है। जिनको मेडीक्योर और पेडीक्योर कहते हैं। पेडीक्योर पैरों को स्वस्थ व सुंदर रखने का पुराना तरीका है जो आजकल काफी चलन में आ गया है।
पेडीक्योर में भी फिश पेडीक्योर लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है। क्योंकि इससे पैर सुंदर और स्वस्थ तो रहते ही हैं साथ ही पैरों का ब्लड सर्कुलेशन भी सही रहता है। फिश पेडीक्योर के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें।