अक्सर किचन में काम करते समय आपका हाथ जल जाता है या तेल की छींट आ जाती है। जलने के बाद त्वचा पर क्या लगाएं जिससे जलन भी कम हो जाएं और निशान भी छूट जाएं जानने के लिए इस विडियो में देखें 10 टॉप घरेलू नुस्खे। सबसे आसान और कॉमन उपाय है ठंडे पानी का इस्तेमाल। यह सूजन से बचाने के साथ दर्द और जलन से भी राहत देगा। एलोवेरा में हीलिंग गुण मौजूद होते हैं। यह त्वचा पर ठंडक पहुंचाता है और जले के निशान भी दूर करता है। कच्चा आलू भी त्वचा पर ठंडक पहुंचाता है। साथ ही जले के लिए नारियल तेल और नींबू भी असरकार होता है। नारियल तेल विटामिन ई से भरपूर होता है और नींबू का रस एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-फंगल होता है। यह जले पर लगाने से फायदा होता है। इसके अलावा शहद, शहद में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है, जो इंफेक्शन होने से बचाता है। जलने के बाद ठंडक पहुंचाने वाले ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में इस विडियो में जानें।
घरेलू नुस्खेBy Onlymyhealth editorial teamJan 10, 2017
MORE FOR YOU
Read Next
Disclaimer