इंटरव्यू में कॉन्फिडेंस बढ़ाने के टिप्स

आफिस स्‍वास्‍थ्‍यBy Onlymyhealth editorial teamMay 22, 2017

इंटरव्यू से पहले हर किसी में कुछ हद तक डर और कॉन्फिडेंस में कमी दिखाई देती है। आइए सीनियर साइकोलॉजिस्‍ट डॉक्‍टर मधुमती सिंह से कुछ ऐसे टिप्स जानें जिनसे आप अपना कॉन्फिडेंस बढ़ा सकते हैं। सबसे जरूरी आपको इंटरव्‍यू के लिए वहीं जाना चाहिए जहां आप अपनी इच्‍छा से जा रहे हो। यानी इंटरव्‍यू के लिए वहीं जाये जिसमें आपको कॉन्फिडेंस है। इंटरव्‍यू में क्‍या चीज आपको खास बनाती है, आप वो ध्‍यान में रखें। तीसरा आप अपने आप में अपनी भाषा में कम्‍फर्टेबल होने चाहिए। किसी भी चीज के कॉम्‍प्‍लेक्‍स में न रहे, कि मेरी शक्‍ल ठीक नहीं है, मेरे कपड़े ठीक नहीं है या मुझे इंग्लिश बोलनी नहीं आती है। इसके अलावा सबसे जरूरी इंटरव्‍यू में जाने से पहले तैयारी कर लें, जैसे शीशे के सामने अपने आपका एक मोक इंटरव्‍यू लेना।

Disclaimer