जानते हैं इन सेलेब्स से इनके वेलेंटाइन डे प्लान

त्‍यौहार स्‍पेशल By Onlymyhealth editorial teamFeb 13, 2017

वेलेंटाइन डे मनाने का हर किसी का अपना स्‍टाइल होता है। वो चाहे हम और आप हों या फिर कोई बड़ी सेलीब्रटी। इस खास मौके का हर कोई बेसब्री से इंतजार करता है। तो आइए आज हम आपको बताएंगे कि कि सेलीब्रिटी किस तरह से अपना वेलेंटाइन डे सेलीब्रेट करने वाले हैं।

अमित साध
बॉलीवुड एक्‍टर अमित कहते हैं कि आप अपने घर में या जिस किसी से भी प्‍यार करते हैं उसके साथ ईमानदार रहिए। यही आपका वेलेंटाइन डे होगा। सिर्फ ए‍क दिन गुब्‍बारे फोड़ कर केक काटकर सेलीब्रेट कर लेना ही वेलेंटाइन डे नही होता है।

तापसी पन्‍नू
बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा तापसी पन्‍नू कहती हैं कि प्‍यार का इजहार करने के लिए केवल वेलेंटाइन डे ही नही होता है। बेशक आप इसे एक बहाना मानकर आप अपने प्रेम को व्‍यक्‍त कर सकते हैं। आप थियेटर में मूवी देखने जा सकते हैं। विस्‍तार से जानने के लिए आप विडियो पर क्लिक करें।


 




Disclaimer