वजन कम करने के लिए लोग ना जाने कितनी मेहनत करते हैं। लेकिन वजन है कि कम होने का नाम ही नहीं लेता। ऐसे में लोगों की इसी मेहनत को अंजाम तक पहुंचाने के लिए हम आपके लिए कुछ टिप्स लाएं जिनको आदत और खानपान मे उतारने से आपको वजन कम करकने में शत प्रतिशत सफलता मिल जाएगी। वजन कम करने के लिए सबसे पहली सलाह है कि अपने खानपान में ध्यान दें। खानपान में से सबसे पहले हर तरह के जंकफुड को निकाल कर बाहर कर दें। जितना हो सके हरी सब्जियां और फल खाएं। हेल्दी चीजें खाने से वजन भी कंट्रोल में रहता है और हम हेल्दी भी फील करते हैं। शरीर का बार जितना कम होता है हम उतनी ही अधिक स्वस्थ लाइप जीते हैं। ऐसे में वजन कम करने के जारे जरूरी नुस्खों के बारे में विस्तार से जानने के लिए ये वीडियो देखें।
वज़न प्रबंधनBy Onlymyhealth editorial teamOct 25, 2016
Read Next
Disclaimer