तनाव भरी जिंदगी में टेंशन लेना जिंदगी का मानो एक हिस्सा बन गया है। मौजूदा वक्त में देशभर में भारी मात्रा में ऐसे लोग हैं जो हाइपरटेंशन की गिरफ्त में हैं। आज डॉक्टर मोनालीसा साहु हमें बता रही हैं कि हाइपरटेंशन का किडनी पर क्या असर होता है। डॉक्टर कहती हैं कि हाइपरटेंशन का केवल किडनी ही नहीं बल्कि पूरे शरीर पर असर होता है। फेफड़े, दिमाग के अलावा हाइपरटेंशन का असर किडनी पर ज्यादा पड़ता है। जब बीपी बढ़ता है तो किडनी की सप्लाई करने वालीे वेसल्स दबने और सख्त होने लगती हैं। इस वजह से किडनी को बल्ड सप्लाई कम होती है। ऐसा कई दिनों तक होने से किडनी फेल भी हो सकती हैं। डॉक्टर साहु कहती हैं कि हाई बीपी वाले लोगों को समय—समय पर अपना बीपी लेवल और किडनी का चेकअप कराते रहना चाहिए। जब तक बीपी सामन्य ना हो तब तक चेकअप कराते रहें।
उच्च रक्तचाप By Onlymyhealth editorial teamMar 16, 2017
Disclaimer