रॉकलैंड हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पी.के दवे बता रहे हैं कि रयूमेटायड अर्थराइटिस की चिकित्सा कैसे की जानी चाहिए। डॉक्टर दवे के मुताबिक, इसमें सबसे जरूरी मरीज को दर्द से निजात दिलाने और किसी प्रकार की अनियमितता को दूर करना होता है। कई बार जोड़ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो जाता है, ऐसे में उसे बदलना भी पड़ सकता है। कई ऐसी दवायें भी हैं जो रयूमेटायड अर्थराइटिस के मरीज को कुछ राहत पहुंचाती हैं।
विविधBy Onlymyhealth editorial teamSep 08, 2010
Read Next
Disclaimer