छोटे बच्चों में एक गलत आदत कब पैदा हो जाती है पता हीं नहीं चलता। ये आदत है दांत काटने की। शुरुआत में बच्चों की ये आदत माता-पिता, परिवार वालों को अच्छी लगती है लेकिन बाद में ये उनके लिए घातक साबित होती है। ध्यान दें कि मगर बच्चों को इस काम के लिए मजे-मजे में उकसाना उनके लिए घातक हो सकता है। उकसाने से बच्चों के स्वभाव में हिंसात्मकता आ सकती है। इसलिए जरूरी है कि जब आपका बच्चा पहली बार दांत से काटे या किसी बार-बार इस हरकत को दौहराए, तो उसी समय कुछ ऐसे काम करें, जिससे उसे ऐसी आदत न लगे। अगर आप अपने बच्चे की इस आदत से परेशान हैं या अगर आपका बच्चा भी आपको काटता है तो बहुत ज़रूरी है कि आप उसको रोकने का तरीका जान लें। ये वीडियो आपके लिए हैं। आइए आपको बताते हैं बच्चों के काटने की आदत को कैसे दूर कर सकते हैं या कंट्रोल कर सकते हैं।
Watch More Videos On Health Talk