हिंदू धर्म का प्रसिद्ध त्यौहार होली अब ज्यादा दूर नहीं है। कुछ ही दिनों बाद हम लोग आपस में एक दूसरे को गुलाब लगाकर होली की शुभकामनाएं देंगे। ये त्यौहार जितना प्यार भरा है उतना ही हमारी स्किन के लिए खतरनाक भी है। होली के त्यौहार में हमें खासकर हमारी त्वचा और बालों का ध्यान रखना पड़ता है। अगर ऐसा ना किया तो हमें कई तरह के इंफेक्शन और बीमारी भी हो सकती है। होली खेलते वक्त सबसे पहले हमें ये ध्यान रखना पड़ता है कि हम कौन से रंगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। अधिकतर रंगों में गहरे कैमिकल्स का इस्तेमाल होता है। इसलिए होली खेलने से पहले पूरे बाजू के कपड़े पहनें, पूरे शरीर पर मॉश्चराइजर लगाए। चेहरे पर सन स्क्रीन लगाना ना भूलें। क्योंकि ये हमारे चेहरे को नमी तो देते ही हैं साथ ही हमें सूरज की यूवी किरणों से भी बचाते हैं। अपने बालों में अच्छी तरह तेल लगा लें। ताकि आपके बाल खराब ना हो। कोशिश करें कि बालों को ढक लें। आप किसी टोपी या स्कार्फ का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको किसी तरह का नुकसान नहीं होगा। साथ ही आप पूरी मस्ती के साथ होली भी खेल सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।