काया लिमिटेड की हेड मेडिकल एडवाइजर डॉक्टर हेमा पंत इस वीडियो में रूखे बालों को मोइस्चराइज़ करने के लिए कुछ घरेलु नुस्खे बता रही हैं। डॉक्टर पंत का कहना है कि हमारे रूखे बाल हमारे कंडीश्नर लगाने की विधि पर भी निर्भर करते हैं। अक्सर लोग जल्दबाजी में अपने बालों को कंडीश्नर से धोते हैं। जिसका अंजाम हमें ड्राई हेयर के रूप में मिलता है। हफ्ते में 2 दिन कंडीश्नर लगाते वक्त उन्हें 10 से 15 मिनट पर रब करना चाहिए। ऐसा करने से बाल हाइड्रेट हो जाते हो। इससे बालों में ड्रायरनेस नहीं आती और बाल लम्बे भी होते हैं। हफ्ते में एक बार नारियल तेल जरूर लगाएं। डॉक्टर कहती हैं कि बालों पर किसी भी तरह की कैमिकल प्रॉडक्ट का इस्तेमाल करने से बचेें। बालों को गर्म पानी से धोने के बजाय ठण्डे पानी से धोएं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।