मेकअप तो अपने हिसाब से हर कोई कर लेता है, लेकिन गालों पर ब्लशर लगाते वक्त अक्सर महिलाओं के हाथ कांपते हैं। क्योंकि अगर ब्लशर सही शेप में लग गया तब तो आपका चेहरा चांद की तरह दमक उठता है। लेकिन अगर थोड़ा सा ही इधर-उधर हो गया तो चेहरा बेहद अजीब लगने लगता है।
ब्लशर लगाते वक्त सबसे जरूरी है कि आप सही ब्रश का इस्तेमाल करें। ब्लशर से फेस पर शेडिंग करते वक्त प्रॉडक्ट की मात्रा का ध्यान रखें। खासतौर से हाईलाइटर का सीमित मात्रा में इस्तेमाल करें। ब्लशर लगाते वक्त मुस्कराते हुए गालों के उभरे हुए भाग व चीक बोंस पर ब्लशर लगाएं। चीक बोंस व टेंपल पर हाइलाइटर लगाएं। जब भी आप ब्लशर से फेस शेडिंग का विचार बना रही हैं तो सही ब्रश का चयन बहुत जरूरी है।