डॉ. धनंजय के अनुसार ड्राइविंग करते हुए सही मुद्रा वह होती है जिसमे आप सहज महसूस कर रहे होते है। सहज से मतलब आपकी कमर बिलकुल सीट से मिली होनी चाहिए और सिर सीट से मिला होना चाहिए। आपके हाथ स्टेयरिंग से ज्यादा दूर नहीं होने चाहिए। सीट कि दूरी या उचांई इतनी होनी चाहिए जिससे कि आपके घुटने मुड़ सके। अगर आप किसी बड़ी रेड लाइट या ना निकलने वाले जाम में फँस गए है तो कार में या कार से बहार आकर अपने शरीर को स्ट्रेच कर सकते है जिससे आपको अच्छा फील होगा। देखे यह वीडिओ।
विविधBy Onlymyhealth editorial teamFeb 09, 2011
Read Next
दुनिया के कई देशों में दोबारा बढ़ने लगे कोरोना के मामले, तो क्या भारत में आएगी कोविड की चौथी लहर?
Disclaimer