मानव शरीर की जटिल प्रणालियाँ आपस में मिलकर पूरे शरीर को चलाती हैं। इनमें से एक प्रणाली पावरहाउस की तरह काम करके हमारे शरीर में पाचन क्रिया को चलाती है। यह प्रणाली लिवर है जिस पर हमारे खान-पान, दवाईयों और पीने के पानी से सीधा असर पड़ता है। आज की 21वीं सदी में ज़्यादा बैठ कर काम करने से, अनियमित रूप से खाने की शैली की वजह से हम सब काफी सारी शारीरिक समस्याओं से जूझते हैं। फैटी लीवर, हिपेटिक लिवर जैसी परिस्थितियों से हमें कैसे बचे रहना चाहिए? किस प्रकार का खानपान और उसका क्या समय होना चाहिए? इन सब बातों से ही हमारी फिक्र को एक दिशा मिलती है। इसी दिशा और सोच के बाद हमने बात-चीत की हाजी मेमोरियल दवाखाना के हकीम जमालुद्दीन जी से। उन्होंने प्राकृतिक उपचारों के बारे में हमें अपने लिवर की देखभाल के कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कालमेघ, नौशादर, रेवन्द चीनी, बेर्गे झाओ जैसे प्राकृतिक तत्व हमारे लिवर का पूरी तरह से ख्याल रखते हैं। इसलिए Hamdard Jigreen का प्राकृतिक फार्मूला आपके लिवर के लिए श्रेष्ठ माना गया है। Hamdard Jigreen के नाम से उपलब्ध कैप्सूल भी आपके निकटतम मेडिकल स्टोर पर उपलब्ध है या आप इसे ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं - https://bit.ly/3DSmef5
विविधBy Onlymyhealth editorial teamNov 25, 2021
Read Next
Disclaimer