अगर वजन कम करने या फिट रहने के लिए आप बहुत सारे उपायों को अपना चुके है और कुछ खास सफलता नहीं मिली है तो आप 'जीएम डायट' को ट्राई कर सकते हैं। हमें वजन कम करने के लिए बहुत ज्यादा हार्ड डायट प्लान लेने की जरूरत नहीं होती है। हम पूरा दिन खाकर, पर सही खाकर और अच्छी तरह से पका खाकर अपना वजन कम कर सकते हैं। इसके लिए हम जीएम डायट को अपना सकते हैं, लेकिन जीएम डायट आपको तब लेना चाहिए जब आपको अपनी बॉडी को डिटॉक्स करना हो। लेकिन डिटॉक्स करने के लिए जीएम डायट आपको खुद से नहीं लेनी चाहिए इसके लिए आपको किसी न्यूट्रिशियनिस्ट या डायटीशियन की सलाह लेनी चाहिए। क्योंकि जीएम डायट लेते समय आपको कम एनर्जी महसूस हो सकती है या चक्कर भी आ सकते हैं। और डायटीशियन आपको इन लक्षणों से बचा सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।