लिपस्टिक - जो पूरे चेहरे का लुक बदल देता है। लेकिन जब घर में लिपस्टिक ना हो तो? या फिर आईशैडो की जैसी ही लिपस्टिक लगाने का मन हो तो?
तो चिंता की बात नहीं। केवल ये वीडियो देखें और इस तरह से घर पर बनाये आईशैडो से लिपस्टिक। घर पर लिपस्टिक बनाना बहुत ही आसान है। इसके लिए केवल एक आईशैडो और वैसलीन की जरूरत पड़ेगी। अब आईशैडो को महीन शेड में पीस लें और उसमें वैसलीन मिक्स कर लें। लीजिए आपकी लिपस्टिक तैयार है। पढ़कर ये तरीका नहीं समझ आएगा। इसके लिए एक बार ये वीडियो देखें और घर पर बनायें आईशैडो से लिपस्टिक।