आजकल बदलते वातावरणीय प्रदूषण, खान-पान में मिलावट व शुद्धता में कमी के चलते अक्सर लोग अस्थमा जैसी जानलेवा बीमारी के शिकार हो रहे हैं। आए दिन अस्पतालों में अस्थमा के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। केवल बड़े ही नहीं बल्कि आजकल बच्चे भी अस्थमा की चपेट में आ रहे हैं। आज हमें डॉक्टर राकेश चावला बता रहे हैं कि अस्थमा से पीड़ित बच्चों का आहार कैसा होना चाहिए। डॉक्टर चावला कहते हैं कि अस्थमा से पीड़ित बच्चों को ज्यादा बाहर की चीजें नहीं देनी चाहिए। जैसे कोल्डड्रिंक्स, चॉकलेट्स, ठंडा पानी, तला भुना फास्टफूड व आदि। ये परहेज अस्थमा से पीड़ित हर मरीज के लिए है। यानि कि बड़े लोगों को भी ज्यादा बाहर की चीजें नहीं खानी चाहिए। जो खाना हमारे शरीर को सूट नहीं करता है वो नहीं खाना चाहिए।
अस्थमा By Onlymyhealth editorial teamFeb 28, 2017
Read Next
Disclaimer