ठंड के दौरान अक्सर नाखून के आसपास की खाल निकलने लगती है, जिसके कारण अक्सर बच्चों और बड़े को परेशानी होती रहती है। कई लोगों के नाखून के पास की खाल निकलने पर दर्द और जलन दोनों होते हैं, इससे न सिर्फ आपको खाने पीने में परेशानी होती है बल्कि इसके कारण आप कई काम भी नहीं कर पाते हैं। वहीं, कई लोगों की आदत होती है कि वो नाखून के आसपास की खाल को दांतों या हाथ से और निकालने की कोशिश करते हैं कि अधुरी निकली हुई खाल ना रहे। लेकिन क्या आप जानते हैं कुछ घरेलू तरीकों की मदद से आप अपने नाखूनों के आसपास की खाल को दबाए रख सकते हैं और उन्हें निकलने से रोक सकते हैं। आप इस वीडियो के जरिए जान सकते हैं कि कैसे आप नाखून के आसपास से निकलने वाली खाल की समस्या को रोक सकते हैं।