स्टाईलिश दिखने के लिए पहनें फ्लैट चप्पले

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamApr 11, 2017

हाई हील्स सेंडल के चलते लोग समझते हैं कि फलैट चप्पल से आप कूल और स्टाइलिश नहीं दिख सकते हैं। जबकि ऐसा नहीं है फ्लैट चप्पल हमारी पर्सनेलिटी बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं। अब फर्क यह है कि जब भी आप फ्लैट पहनें तो अपने कपड़ों को ध्यान में रख कर पहनें। आज आप इस वीडियो में फ्लैट चप्पलों से जुड़ी कुछ जरूरी बातें जानेंगे। टाइट्स यानि कि जींस के साथ जो लुक आपको फ्लैट चप्पल देगी वह हील्स भी नहीं दे सकती है। चूड़ीदार के साथ फ्लैट चप्पल काफी स्टाईलिश लुक देती है। जब भी आप कहीं बीच वॉक पर जाएं तो रंग बिरंगे फ्लैट चप्पल पहनें। क्योंकि बीच के लिए अगर कुछ परफेक्ट है तो वह है फ्लैट चप्पलें। इनका फायदा यह है कि यह आपको कंफरटेबल के साथ हॉट लुक भी देती हैं। यह बात बहुत कम लोगों का पता है कि फ्लैट चप्पलें डेनिम के साथ भी बहुत स्टाईलिश लगती हैं। इसलिए आज के बाद आप कभी भी डैनिम पहनें तो उसके साथ फ्लैट चप्पलें ही पहनें।

Disclaimer