आइब्रो को मेकअप से कैसे घना दिखायें
आंखें अगर खूबसूरत हों तो न केवल आकर्षण बढ़ा देती हैं बल्कि इनके कारण लोग आपके दीवाने भी हो जाते हैं। आंखों को खूबसूरत बनाने में सबसे अहम योगदान मेकअप का होता है। और अगर आइब्रो का सही तरीके से मेकअप किया जाये तो आपकी आंखों की तरफ लोग खुद-ब-खुद खींचे चले आयेंगे। जिस तरह से बालों को शेप माथे को कवर करता है ठीक उसी तरह आइब्रो का शेप आंखों को कवर करता है। आइब्रो का मेकअप करते वक्तव दो बातों का ध्याबन रखें - पहला कि आप उनको क्याव शेप देना चाहते हैं और दूसरा कि आपको कौन सा रंग प्रयोग करना है। अगर आपकी आइब्रो फ्लैट हैं तो आर्च बनाकर इनको और आकर्षक बना सकती हैं। आइब्रो ब्रश से इसे कांब कीजिए। आइब्रो के लिए एक रंग का प्रयोग न करें, काले रंग का प्रयोग करने से बचें। रंग का चुनाव करते वक्तर त्वरचा के रंगा का भी ध्याीन रखें। पेंसिल आईलाइनर से मार्क्स आ जाते हैं, इसलिए इसका प्रयोग अधिक न करें। आइब्रो पैलेट या आइब्रो पाउडर का प्रयोग करें। एंगुलर ब्रश का प्रयोग करें, इसकी शुरूआत आर्च से करें और इसे डार्क रखें। आइब्रो का सही तरीके से मेकअप करने के लिए यह वीडियो देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।