क्या चाय और कॉफ़ी के सेवन से दांतो में पीलापन होता है
चाय या कॉफी पीने से निश्चित रूप से आपके दांतों पर पीलापन आ सकता है। चाय या कॉफी के अलावा किसी भी कलर वाली चीजों को खाने से यह समस्या हो सकती है। इसमें तंबाकू और शराब का सेवन और खाने में इस्तेमाल होने वाल कृत्रिम रंग शामिल हैं। तंदूरी आइटम होने वाले रंगों के इस्तेमाल से दांतों पर पीले धब्बे आ सकते हैं। चाय और कॉफी में भी अगर आप ग्रीन टी के सेवन करते हैं तो उससे इतना फर्क नहीं पड़ता लेकिन ब्लैक टी या कॉफी से दांतों पर पीलापन आता है। इन सभी चीजों के सेवन के बावजूद अगर आप अपने दांतों की सफाई का पूरा ध्यान रखेगें तो दांतों पर पीलेपन की समस्या नहीं होगी।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।