डायबिटीज उन कुछ प्रमुख और गंभीर बीमारियों में से है जिसके शुरुआती लक्षणों से ज्ञात नहीं होता कि फलाने इंसान को डायबिटीज है कि नहीं। डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों में अक्सर आपको ज़ोरों की भूख लगती है। कई बार खाने के तुरंत बाद फिर से भूख लग जाती है। इस तरह की भूख असामान्य है और यह मधुमेह का सबसे बड़ा लक्षण है।इस बीमारी की शुरूआत में व्यक्ति को बहुत प्यास लगती है। बार-बार पानी पीने का दिल करता है, और प्यास नहीं बुझती। ऐसे में अक्सवर लोग समझ ही नहीं पाते कि उनकी बीमारी की शुरुआत अब हो चुकी है। ऐसे ही कुछ सामान्य लेकिन जरूरी लक्षणों के बारे में विस्तार से इस वीडियो में बता रहे हैं अपोलो हॉस्पीटल के एंडोक्राइनोलॉजिसेट डॉ. एस के वांगनू।
डायबिटीज़By Onlymyhealth editorial teamFeb 01, 2017
Read Next
Disclaimer