डायबिटीज उन कुछ प्रमुख और गंभीर बीमारियों में से है जिसके शुरुआती लक्षणों से ज्ञात नहीं होता कि फलाने इंसान को डायबिटीज है कि नहीं। डायबिटीज के शुरूआती लक्षणों में अक्सर आपको ज़ोरों की भूख लगती है। कई बार खाने के तुरंत बाद फिर से भूख लग जाती है। इस तरह की भूख असामान्य है और यह मधुमेह का सबसे बड़ा लक्षण है।इस बीमारी की शुरूआत में व्यक्ति को बहुत प्यास लगती है। बार-बार पानी पीने का दिल करता है, और प्यास नहीं बुझती। ऐसे में अक्सवर लोग समझ ही नहीं पाते कि उनकी बीमारी की शुरुआत अब हो चुकी है। ऐसे ही कुछ सामान्य लेकिन जरूरी लक्षणों के बारे में विस्तार से इस वीडियो में बता रहे हैं अपोलो हॉस्पीटल के एंडोक्राइनोलॉजिसेट डॉ. एस के वांगनू।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।