बच्चों के दांत आने का मतलब है कि अब आप उन्हें खाना और ठोस पदार्थ देना शुरू कर सकते हैं। ये है दांतों की अहमियत जिसके आने से हमे खाने का पता चलता है। लेकिन जब ये खराब हो जाए तो...? तब इन्हें डॉक्टर से निकलवाना पड़ता है। लेकिन ऐसी कौन सी स्थिति होती है जब पता चलता है कि दांत अब पूरी तरह से खराब हो चुके हैं और उन्हें निकालने की जरूरत है।
नहीं मालुम ना.... तो आज इस वीडियो में जानिए। क्योंकि दांतो की रखवाली करना आपका फर्ज है और जब ये खराब हो जाएं तो याद से निकालना भी आपका क्योंकि खराब दांतों से मुंह की अन्य बीमारियां भी हो सकती हैं। तो चलिए जानते हैं दांतों को निकालने की स्थिति के बारे मेँ।
- पहला जब कैविटि बहुत ज्यादा हो जाती है जिससे दांतो में डिस्ट्रक्शन आ जाते हैं तो दांतो को निकाल देने में ही भलाई है।
- पायरिया में जब दांत पूरी तरह से हिलने लगे तो दांत को निकालने की जरूरत पड़ती है।
- अन्य स्थितियों के बारे में जानने के लिए वीडियो देखें।