कोविशील्ड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच का अंतराल बढ़ाया गया है। सरकार ने 13 मई 2021 को घोषणा करी की अब से कोविशील्ड की दूसरी डोज 12 से 16 हफ्ते में लगाई जाएगी। पहले ये गैप 6 से 8 हफ्ते था। वहीं कोवाक्सीन की दूसरी डोज का अंतराल पहले की तरह चार से छह हफ्ते ही रहेगा। सरकार ने कोविशील्ड की पहली और दूसरी डोज के बीच अंतराल बढ़ाने का तर्क ये दिया है कि इससे वैक्सीन का प्रभाव बढ़ जाएगा। ओनलीमायहेल्थ (Onlymyhealth) कोविड से जुड़ी स्पष्ट जानकारी आप तक पहुंचाने के लिए न्यूजवर्दी (Newsworthy) के साथ मिलकर एक खास वीडियो सीरीज चला है, जिसका नाम है 'COVID 19 आपके सवालों के स्पष्ट जवाब'। इस सीरीज में हम आप तक कोविड और उससे जुड़े जरूरी सवालों के जवाब आप तक पहुंचा रहे हैं।
अगर आपने पहली डोज में कोविशील्ड लगवाई है तो इसकी दूसरी डोज आपकी पहली डोज के दिन से 12 से 16 हफ्ते यानी 3 से 4 महीने के गैप पर लगाई जाएगी। वहीं कोवाक्सीन का अंतराल पहली की तरह ही है। पहली डोज के 4 से 6 हफ्तों के गैप पर कोवाक्सीन की दूसरी डोज लगेगी। मेडिकल जर्नल लैंसेट की एक रिपोर्ट के मुताबिक 12 हफ्ते का गैप करने से वैक्सीन का प्रभाव 81 प्रतिशत तक रहता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन भी इस बात को स्वीकारा है। यूके में कोविशील्ड उत्पादन हुई है और वहां भी दो डोज के बीच का गैप 12 हफ्ते ही है। हालांकि ऐसा नहीं है कि इस घोषणा से पहले जिन्हें दोनों डोज लग चुकी है वो सही ढंग से काम नहीं करेगी क्योंकि दो डोज के बीच अगर 6 हफ्तों का गैप भी है तो भी वैक्सीन 55 प्रतिशत प्रभावी रहेगी जो कि एक अच्छी संख्या है। विशेषज्ञों ने देखा है कि कोविशील्ड वैक्सीन चार, छह, आठ या बारह हफ्तों के गैप पर लगेगी तो भी 90 प्रतिशत प्रभावी होगी। अगर आपको जानकारी पसंद आई हो तो इसे शेयर करना न भूलें। किसी भी सवाल के जवाब जानने के लिए अपने सवाल वीडियो के कमेंट सेक्शन या हमारे सोशल मीडिया हैंडल्स- इंस्टाग्राम, ट्वीटर, फेसबुक पर भेज दें।
Watch More Videos on Health Talk