क्या कोरोना के बाद लोगों में बढ़ रहा है डायबिटीज? एक्सपर्ट से जानें

डायबिटीज़By Onlymyhealth editorial teamSep 22, 2021

कोरोना वायरस महामारी ने ना सिर्फ लोगों को जीवन ही बदल दिया है बल्कि, इसने लोगों की अच्छी खासी सेहत को भी नुकसान पहुंचाया है। जी हां, कोरोना होने के बाद बहुत से लोग पहले जैसा हेल्दी महसूस नहीं करते। तो, कुछ लोगों को इस महामारी ने मानसिक रूप से बीमार किया है। पर हाल ही में आई कुछ रिपोर्ट्स बताती हैं कि कोरोना के बाद लोगों में डायबिटीज का खतरा बढ़ता जा रहा है। जी हां, एक्सपर्ट्स के अनुसार कोरोनावायरस (Coronavirus and Diabetes) महामारी जबसे शुरू हुई है तब से डायबिटीज (Diabetes) के मामले भी बढ़ने लगे हैं। दरअसल, इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि कोविड -19 पैंक्रियास में इंसुलिन (Insulin) बनाने वाली कोशिकाओं पर हमला करता है। इससे ये कोशिकाएं डैमेज हो जाती हैं और इनका काम काज भी धीमा हो जाता है। इसके कारण ये कोशिकाएं शुगर को पचाने के लिए पर्याप्त मात्रा में इंसुलिन प्रोड्यून नहीं कर पाती हैं जिससे ब्लड शुगर बढ़ता है और डायबिटीज का खतरा पैदा करता है। और डायबिटीज जिस तरह की बीमारी है इस बीमारी में शुगर को पचाना बेहद जरूरी है नहीं तो ये असंतुलित हो जाती है और बाकी बीमारियों का खतरा बढ़ाती है। जैसे कि हार्ट अटैक और स्ट्रोक आदि।

पर क्या ये तर्क सही है कि कोरोना डायबिटीज का खतरा (Covid-19 increase the risk of diabetes) बढ़ाती है?  अगर हां, तो इससे बचाव के क्या उपाय हैं? तो, इन तमाम सवालों के जवाब को जानने के लिए आइए जानते हैं कोविड के बाद डायबिटीज से बचने (How to prevent diabetes) के लिए एक्सपर्ट टिप्स।  साथ ही उनसे जानेंगे कि कोरोना होने के बाद अपनी लाइफस्टाइल में ऐसा क्या बदलाव करें कि हमारा इंसुलिन लेवल सही रहे, पैंक्रियास सही से काम करें और अगर आपको डायबिटीज है तो, ये कंट्रोल में कैसे रहे। 

Watch More Health Videos in Hindi

Disclaimer