सुहैल का आसान और एकदम कूल स्टाइल

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamFeb 01, 2017

आज आप इस वीडियो में बॉलीवुड के उभरते स्टार सुहैल के आसान और एकदम कूल स्टाइल के बारे में पढ़ेंगे। सुहैल को हम सब ने फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद के साथ देखा है। सुहैल को बॉलीवुड का कूल और स्टाईलिश हीरा कहा जाता है। सुहैल नय्यर का कहना है कि उनका लम्बे समय से फेवरेट ब्रांड जारा है। सुहैल अक्सर जारा की टी—शर्ट में नजर आते हैं। जारा की टीशर्ट काफी कम्फरटेबल ओर स्मूथ क्वॉलिटी की होती हैं। पैंट के बारे में सुहैल ने बताया कि उन्हें कॉर्गो बहुत पसंद है। सुहैल हमेशा ब्रांडिड शूज पहनते हैं। उनका कहना है कि ब्रांडेड शूज उन्हें बहुत पसंद है। आगे उन्होंने कहा कि आप जिस ब्रांड के कपड़ो में कम्फरटेबल महसूस करते हैं वही आपके लिए सबसे बेस्ट हैं।

Disclaimer