डॉक्टर सिद्धार्थ साहनी बताते हैं कि 2003 में जब विश्व स्वास्थ्य संगठन ने अपनी रिपोर्ट सार्वजनिक की थी तो उसमें साफ लिखा था कि हमारे देश में 2 बीमारियां बहुत बुरी तरह पैर पसार रही हैं। उसमें से एक है औरतों में कैंसर और दूसरी है बच्चों में कैंसर की बढ़ोत्तरी। रिपोर्ट में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बात का दावा भी किया था कि ये बीमारियां अभी धीरे-धीरे और बढ़ेंगी। डॉक्टर कहते हैं कि विशेषज्ञों की ये भविष्यवाणी सही साबित हो रही है। जो बच्चे रेलवे लाइन, हाई इलेक्ट्रिक जैसी जगहों के पास रहते हैं उनमें हमेशा से चाइल्डहुड कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है। इसके अलावा आजकल जिस स्तर का प्रदूषण हो गया है उसके चलते भी बच्चों में कैंसर के आसार बढ़ गए हैं। इसके साथ ही आजकल बच्चों का खानपान भी काफी अस्त-व्यस्त है। यानि कि बच्चे बर्गर और पिज्जा जैसी जहरीली चीजों का अधिक सेवन करने लग गए हैं ये भी चाइल्डहुड कैंसर का बड़ा कारण है। शहरों में चाइल्डहुड कैंसर की संभावना ज्यादा है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।