चेहरे पर जब बाल होते हैं तो वो अच्छे नहीं लगते। एक तो चेहरे पर बाल जब रहते हैं तो उससे चेहरे की आधी रंगत ही उड़ जाती है। रंग साफ दिखने की जगह डार्क दिखता है। साथ ही चेहरा भी सुंदर नहीं दिखता। ऐसा नहीं है कि चेहरे पर बाल होते हैं तो चेहरा बुरा दिखता है। बात केवल इतनी सी है कि जब चेहरे पर बाल नहीं होते तो चेहरा साफ, गोरा और सुंदर दिखता है। अगर आप पार्लर जाने की मेहनत से बचने के लिए चेहरे के बाल नहीं हटाते हैं तो इन तरीकों से घर पर ही चेहरे के बाल हटाएं। इस तरीके के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानकारी दी गई है।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamMar 22, 2017
Disclaimer