चावल का आटा और स्क्रब?

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamMar 21, 2017

दिन भर की थकावट और धूल से चेहरे की रंगत पूरी उड़ जाती है तो फेशियल मसाज लेने के लिए पार्लर जाने के बजाय घर पर ही चावल के आटे से बना ये स्क्रबर ट्राय करें। चेहरे की सफाई के लिए स्क्रब एक अच्छा उपाय है। ये पोर्स तक की गंदगी साफ कर देती है। त्वचा पर जमी मृत कोशिकाओं को हटाने के लिए चावल के आटे से बना स्क्रबर बेहतर और अच्छा उपाय है। इसे बनाने और इस्तेमाल करने के तरीकों के बारे में इस वीडियो में विस्तार से जानें।

Disclaimer