चेहरे के बाल दिखने में बहुत बुरे लगते हैं। और अगर आपको कहीं जाना हो और आप पार्लर न जा पाये तो यहां दिये उपायों की मदद से आप घरेलू उपायों की मदद से इनसे छुटकारा पा सकते हैं। जेलाटीन पील ऑफ मास्क- इसके लिए 1 चम्मच जेलाटीन, 2-3 चम्मच दूध, 2-3 बूंद नींबू का रस, इन सबको मिलाकर 15-20 सेंकड माइक्रोवेव करें। इसे तुरंत अपने चेहरे पर बाल वाली जगह पर लगाकर वैक्स की तरह खीचें। साथ ही खुबानी और शहद का स्क्रब- आधा कप खुबानी लेकर उसे मिक्सी में पीस लें फिर इसमें 1 चम्मच शहद डालकर मिला लें। फिर इसे 15-20 मिनट के लिए स्क्रब करें। फिर हल्के गुनगुने पानी से धो लें। कुछ दिन नियमित रूप से लगाने से आपको महसूस होगा कि आपके चेहरे के बाल साफ होने लगेंगे। चेहरे के अनचाहे बालों से छुटकारा पाने के ऐेसे ही उपायों की जानकारी के लिए इस विडियो को देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।