कर्ली हेयर मैनेज करना और सुंदर बना कर रखना बहुत मुश्किल होता है। जिन लोगों के कर्ली बाल होते हैं वो हमेशा रफ बाल होने का रोना रोते रहते हैं। आज हमें तापसी पन्नू बता रही हैं कि कर्ली हेयर की किस तरह देखभाल करनी चाहिए। तापसी कहती हैं कि कर्ली हेयर बहुत अच्छे और भगवान का एक गिफ्ट होता है। तापसी ने कहा कि जब वो स्कूल में थी तो सब लड़कियों के स्ट्रेट बाल देख कर खूब रोती थी। जिसके चलते उन्होंने अपने बालों में रिबॉंडिंग करा ली। जिससे उनके बाल खराब हो गए। कर्ली बालों में सिर्फ आॅयल लगाकर ही कंगी करनी चाहिए। सूखे बालों में जबरदस्ती कंगी करोगे तो बाल टूटेंगे। कर्ली बालों को कभी कॉम्ब नहीं करना चाहिए। हमेशा धोने से पहले बालों में अच्छी तरह आॅयल लगाना चाहिए। क्योंकि ऐसे बाल बहुत ज्यादा ड्राई होते हैं। थोड़े-थोड़े वक्त में बालों में आॅयल लगाते रहें। बाल धोने के बाद सिरम या किसी हल्के आॅयल का इस्तेमाल करें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।