Post COVID: क्या कोविड होने पर भुने संतरे से ला सकते हैं स्वाद और गंध वापस? जानिए क्या कहते हैं एक्स

आयुर्वेदBy Onlymyhealth editorial teamMar 23, 2021

कोरोनावायरस का प्रकोप पिछले 1 सालों से लगातार जारी है। अभी तक इस वायरस का प्रकोप थपने का नाम नहीं ले रही है। खबरों की मानें तो कोरोना की दूसरी लहर पूरे विश्व को एक बार फिर से प्रभावित कर सकती है। ऐसे में कोरोनावायरस से बचाव के लिए सतर्क रहना बहुत ही जरूरी हो गया है। सर्दी, जुकाम, बुखार, ब्रीथिंग प्रॉब्लम कोरोना के आम लक्षण हैं। इसके अलावा कोरोना के रोगियों में सूंघने की क्षमता और स्वाद चखने की क्षमता भी खत्म हो जाती है। ऐसे में रिकवरी के लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे फॉलो करते हैं। इन्हीं में से एक है जले हुए संतरे खाने का नुस्खा। सोशल मीडिया और कई खबरों में यह दावा किया गया कि भुने हुए संतरे के सेवन से सूंघने की क्षमता और स्वाद लेने की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है। इस बात में कितनी सच्चाई है यह जानने के लिए ऑन्लीमाई हेल्थ की टीम द्वारा एक्सपर्ट से बात की गई। आइए जानते हैं इस नुस्खे के बारे में क्या कहते हैं हेल्थ एक्सपर्ट-

Watch More Videos on Health Talk in Hindi

 

Disclaimer