इस समय हमारे देश में टीकाकरण अभियान तेजी से आगे बढ़ रहा है। 18 और उससे ज्यादा उम्र वाले सभी व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई जा रही है। ऐसे में लोगों के पास वैक्सीन से जुड़े कई सवाल है जिनके जवाब वो खोज रहे होंगे। इसी बात का ध्यान में रखते हुए ओनलीमायहेल्थ (Onlymyhealth) ने न्यूजवर्दी (Newsworthy) के साथ मिलकर एक खास सीरीज शुरू की है जिसका नाम है 'COVID 19 आपके सवालों के स्पष्ट जवाब'। इस वीडियो में हम जानेंगे कि क्या एक व्यक्ति दो अलग कोविड वैक्सीन लगवा सकता है। अगर इस सवाल का जवाब एक शब्द में दिया जाए तो जवाब है नहीं। ये मुमकिन नहीं है। अगर पहला डोज आपने कोविशील्ड का लिया है तो दूसरा डोज भी उसी का लगेगा या पहला डोज आपने कोवाक्सीन का लिया है तो दूसरा भी उसी का लगेगा। दो अलग-अलग वैक्सीन को मिक्स नहीं किया जा सकता।
वैक्सीन को लेकर लोगों के मन में एक और शंका है कि क्या दो डोज लगने के बाद व्यक्ति पॉजिटिव आए तो फिर से टीकाकरण होगा या नहीं तो इसका स्पष्ट जवाब भी है नहीं। दोनों डोज लगने के बाद अगर व्यक्ति पॉजिटिव आता है तो टीकाकरण दोबारा नहीं किया जाएगा। उसके पीछे का कारण है दूसरी डोज लेने के दो हफ्तों बाद आपकी बॉडी में इम्यूनिटी बनने लगती है मतलब वैक्सीन अपना काम कर रही है तो आप निश्चिंत रहें। अगर दो डोज लगने के बाद आप पॉजिटिव होते हैं तो खुद को आइसोलेट कर लें। ऑक्सीजन का लेवल चेक करते रहें, अगर लेवल 92 से कम हो तो डॉक्टर से सलाह लें। अगर हमारी बताई हुई जानकारी आपको पसंद आई हो तो इस वीडियो को शेयर करना न भूलें। हमारी यही कोशिश है कि हम आप तक कोविड से जुड़े सभी सवालों के जवाब पहुंचा सकें। अपने सवालों को आप हमारे ट्वीटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम हैंडल पर भेज सकते हैं।
Watch more Videos on Health Talk