ऐसा कौन होगा जो ऑफिस में हटकर नही दिखना चाहता होगा। हर कोई चाहता है कि वह ऑफिस में स्टाइलिश दिखे और उसकी तारीफ करें। स्टाइल दिखने के लिए आप काफी कुछ करती भी होंगी। नए-नए डिजाइन के कपड़े, हर दिन अलग-अलग तरह की मैचिंग जरूरी पहनती होंगी। लेकिन शायद ही आपकी ड्रेश को तारीफ मिलती होगी। तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसे आउटफिट्स के बारे में बता रहें जिन्हें बॉलीवुड की एक्ट्रेस भी बहुत पसंद करती हैं। ऐसे आउटफिट्स को वह अक्सर पहने हुए दिख जाती हैं। ऐसे कुछ खास आउटफिट्स के बारे में हम आपको इस विडियो के माध्यम से बता रहें।
जींस- इसे आप किसी भी शर्ट ब्लाउज या टॉप के साथ मैच कर सकते हैं। हिल्स या फ्लैट शूज के साथ परफेक्ट लगता है।
पोल्का डॉट्स- यह डिजाइन कैजुअल लूक से क्यूट लुक देता है, लूज या फिर हाई बर्न स्टाइल रखें यह अच्छा लुक देता है।
एंकल लेंथ ट्रॉउजर- टी शर्ट या कैजुअल टॉप के साथ मैचिंग कीजिए इस कंबीनेशन में शूज से सावधानी से चुने। परफेक्ट शूज पहनना महत्व रखता है
जैकेट- सिंपल के साथ जैकेट पहनें और टॉप को अलग लुक दें। पीले नीले और काले रंग के जैकेट को चुनें।
ब्लैक एंड व्हाइट- परफेक्ट कंबीनेशन मीटिंग, कांफ्रेंस और फार्मल लुक के लिए। परफेक्ट शूज इस लुक को और आकर्षक बनाते हैं।
कुर्ती- सिंपल कुर्ती आप हफ्ते के किसी भी दिन ट्राई कर सकते हैं। इस लुक के साथ एक्सेसरीज जरूर मैच करें।
टिप्स - हमेशा पहले डिफरेंश कंबीनेशन ही ट्राई करें और फिर पहनें, कलर को ध्यान से मिक्स और मैच करें। परफेक्ट शूज हो तो आपका रंग और भी उभरेगा।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamSep 30, 2016
Read Next
Disclaimer