रश्मि निगम और ब्लैक ड्रेस का मैजिक

तन मनBy Onlymyhealth editorial teamApr 26, 2017

बॉलीवुड की एक्ट्रेस रश्मि निगम की भी अन्य अभिनेत्रियों की तरह अच्छी खासी फैन फोलोइंग है। आज हम इस वीडियो में रश्मि निगम और उनकी ब्लैक ड्रेस का मैजिक जानेंगे। ब्लैक ड्रेस अधिकतर सभी लोगों की फेवरेट होती है। खासकर के जो लोग थोड़े मोटे या हेल्दी होते हैं वो लोग ब्लैक ड्रेस को अपनी जान मानते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि ब्लैक कलर की ड्रेस में हमारा एक्स्ट्रा फैट छिप जाता है। और हम काफी पतले और स्लिम लगते हैं। जब आप वीडियो में देखेंगे तो उसमें रश्मि निगम से भी सुनेंगे कि आप ब्लैक ड्रेस में किस तरह स्लिम लग सकते हैं। अभिनेत्री रश्मि निगम कहती हैं कि उनका ब्लैक कलर फेवरेट है और वह ज्यादातर इसी कलर की ड्रेस पहनती है। रश्मि निगम की इन बातों को सुनने और उन्हें ब्लैक ड्रेस में मल्लिका की तरह देखने के लिए वीडियो देखें।

 

Disclaimer