बिग बॉस के घर में केवल उन्हीं लोगों को एंट्री मिलती है जो हाल-फिलहाल किसी न किसी कारणों से खबरों में बने रहते हैं। इससे बिग बॉस को काफी टीआरपी मिल जाती है और इसी टीआरपी के जरिये बिग बॉस पैसे बना लेते हैं।
लेकिन क्या आपको मालुम है बिग बॉस का घर देश का पहला ऐसा घर है जहां लोगों को रहने के लिए पैसे मिलते हैं। वो भी एक-एक सप्ताह के अनुसार। इन प्रतिभागियों को तीन लेवल में बांटा गया है और उसके अनुसार इन्हें सेलेरी दी जाती है। लेवल 3 के प्रतिभागियों को जितनी सेलेरी मिलती है उतनी शायद किसी के पूरे साल की भी सेलेरी नहीं होगी। तो अनुमान लगा लें कि लेवल 1 के प्रतिभागियों को कितनी सेलेरी मिलती होगी।