अगर आप अपने पतले होंठों को ग्लॉस से भरना चाहती है तो उसके लिए आप अपने होंठों के रंग से मिलने वाले ग्लॉस खरीदें।
1 : फिर आप अपने होंठों को थोड़ी जेली लगाकर नमी प्रदान करें और उसके चारों तरफ एक लाइन खींचे ताकि आप ग्लॉस को होंठों से बाहर ना निकालें।
2 : अब आप ग्लॉस को लें और इसकी ट्यूब को एक कोने से दुसरे कोने तक सावधानी पूर्वक लगायें। पहले आप नीचे वाले होंठ पर लगायें और फिर आप ऊपर वाले होंठ पर भी ऐसा ही करें। ध्यान रहें कि इसका रंग जरूरत से अधिक गाढ़ा ना हो अन्यथा ये आपको सुन्दरता पर धब्बा भी लग सकता है।
3 : इसके बाद आप अपने होंठों को बंद करके इसको चारों तरफ फैलाएं और इसकी अधिक मात्रा को साफ़ करें। आप चाहे तो इसके लिए किसी टिश्यू पेपर का इस्तेमाल भी कर सकती है. इस तरह आप चमकदार, नर्म और आकर्षक होंठों को पा सकती है।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 13, 2017
Read Next
Disclaimer