स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकने के लिए सबसे पहले यह जरूरी है कि यदि आपको इसका काई भी लक्षण दिखाई देता है तो इसे नजरअंदाज न करें। केडारस सिनेई हॉस्पिटल, लॉस एंजिल्स के इंटरनल मेडिसन फिजीशियन डॉ. विनय अग्रवाल के मुताबिक फ्लू की रोकथाम के लिए अपने हाथों को दिन में कई बार साबुन से रगड़कर धोएं। यदि आपको खांसी या जुकाम से ग्रस्त हैं तो हाथों को धुलने के बाद ही काई चीज खाएं। इसके अलावा इससे बचाव के लिए बाजार में 'एन 1 स्वाइन फ्लू वैक्सीन' भी मिलती है।
फ्लूBy Onlymyhealth editorial teamApr 21, 2010
Read Next
Disclaimer