सर्दियों में कौन से ट्रीटमेंट्स त्वचा के लिए हैं अच्छे

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 18, 2017

काया लिमिटेड कम्पनी से हेमा पंत आज हमें बता रही हैं कि सर्दियों में कौन से ट्रीटमेंट्स त्वचा के लिए अच्छे होते हैं। उनका कहना है कि ऐसे मौसम में स्किन का खास ख्याल रखना बहुत जरूरी होता है। सर्दियों में एक्वा थैरेपी लेना बहुत अच्छा होता है। इस थैरेपी में नैचुरल तरह से त्वचा में विटामिन्स डाले जाते हैं और त्वचा को हाईड्रेट किया जाता है। सर्दियों के मौसम में लोगों को स्किन में पिग्मेंटेशन की काफी समस्या होती है। हेमा पंत बताती हैं कि पिग्मेंट को कंट्रोल करने और चेहरे पर निखार लाने के लिए लेजर ट्रीटमेंट किया जाता है। सर्दियों में इस ट्रीटमेंट को करना काफी सही माना जाता है। क्योंकि इसमें स्किन में हल्की सी हीट दी जाती है। गर्मियों में ये ट्रीटमेंट लेने से चेहरे पर हल्के लाल निशान पड़ जाते हैं। हालांकि वो 2-3 दिन में ठीक भी जाते हैं। हेमा पंत बताती हैं कि इसके अलावा भी काया स्किन सर्दियों में कई तरह के ट्रीटमेंट देता है।

Disclaimer