दूध के कई फायदे होते हैं। दूध हमारे शरीर को ताजगी और आराम तो देता ही है साथ ही हमारी त्वचा को स्वस्थ और फ्रेश भी रखता है। आज हम इस वीडियो में आपको बताएंगे कि दूध हमारी त्वचा के लिए किस तरह फायदेमंद है। चेहरे की सुंदरता के लिए दूध किस तरह फायदेमंद है आज हम इसके कुछ दिलचस्प बातें बता रहे हैं। दूध में विटामिन्स, अल्फा हाइड्रॉक्सी, एसिड, कैल्शियम और अन्य एंटीआॅक्सीडेंट होते हैं। ये सभी त्वचा के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। कच्चे दूध को कॉटन से चेहरे पर लगाने और 10 मिनट के बाद धोने से चेहरे पर निखार आता है। चमकते चेहरे के लिए कच्चे दूध में थोड़ा सा शहद मिलाकर लगाएं। हफ्ते में ऐसा 2 से 3 बार करने से चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है। काली कोहनी और घुटनों को भी साफ करता है कच्चा दूध। थोड़े से बेसन में दूध मिलाकर पेस्ट बनाएं और कोहनी, गले और घुटनों पर लगाएं। काफी फायदा होेगा।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamFeb 23, 2017
Read Next
Disclaimer