आज हम इस वीडियो में आपको अभिनेत्री तापसी पन्नू की ग्लोइंग स्किन का राज बता रहे हैं। जब तापसी से पूछा गया कि उनकी चमकती दमकती स्किन का राज क्या है। इसके पीछे क्या कोई क्रीम है या फिर कोई दादी-नानी का नुस्खा है? इसके जवाब में तामसी ने कहा कि फ्रैश और ग्लोइंग स्किन के लिए भरपूर नींद लेना बहुत जरूरी है। ताकि आपकी स्किन रिलैक्स रहें। कम से कम 7 से 8 घंटे की नींद लेनी चाहिए। खूब सारा पानी पीना चाहिए। तापसी ड्रिंक और स्मोकिंग को पूरी तरह अवॉइड करती है। तापसी का कहना है कि वह सिर्फ नेचुरल तरह से खुद को फिट और ग्लाइंग रखती हैं। तापसी ने अंत में कहा कि जो इंसान हमेशाा तनाव में रहेगा उसका चेहरा कभी नहीं खिल सकता है। इसलिए इंसान को टेंशन फ्री रहना चाहिए।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 17, 2017
Read Next
Disclaimer