बंगाली स्ट्रीट फ़ूड के बारे में जानते हैं म्यूजिशियन तनिष्क से

स्वस्थ आहारBy Onlymyhealth editorial teamMay 04, 2017

लज़ीज व्‍यंजन की जब बात हो और उसमें बंगाली फूड का जिक्र न हो तो स्‍वादिष्‍ठ फूड की बातें अधूरी रह जाती है। खासकर बंगाली स्‍ट्रीट फूड को लो बहुत ज्‍यादा पसंद करते हैं। इसमें एक अलग तरह का टेस्‍ट होता है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे देखने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। बंगाली स्‍ट्रीट फूड के बारे में अगर किसी बंगाली व्‍यक्ति से बात की जाए तो वह और अच्‍छा एक्‍सप्‍लेन कर सकते हैं। म्‍यूजिशियन तनिष्‍क को पुचका यानी पानी पूरी खाना सबसे अच्‍छा लगता है। तनिष्‍क के मुताबिक, झालमुरी, भेल पूरी के साथ कलकत्‍ता में चाइनीज फूड काफी पसंद किया जाता है। ये यहां के स्‍ट्रीट फूड में से एक हैं।

Disclaimer