लज़ीज व्यंजन की जब बात हो और उसमें बंगाली फूड का जिक्र न हो तो स्वादिष्ठ फूड की बातें अधूरी रह जाती है। खासकर बंगाली स्ट्रीट फूड को लो बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। इसमें एक अलग तरह का टेस्ट होता है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। इसे देखने के बाद आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। बंगाली स्ट्रीट फूड के बारे में अगर किसी बंगाली व्यक्ति से बात की जाए तो वह और अच्छा एक्सप्लेन कर सकते हैं। म्यूजिशियन तनिष्क को पुचका यानी पानी पूरी खाना सबसे अच्छा लगता है। तनिष्क के मुताबिक, झालमुरी, भेल पूरी के साथ कलकत्ता में चाइनीज फूड काफी पसंद किया जाता है। ये यहां के स्ट्रीट फूड में से एक हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।