तकनीक के दौर ने काम को आसान कर हमें आलसी बना दिया है। अब अगर कोई भी काम होता है तो हम उसे तकनीक के जरिये करने की कोशिश करते हैं। इसके कारण ही फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर का प्रयोग बहुत अधिक बढ़ गया है। घंटों फोन या मोबाइल पर बात करने से भी सेहत को नुकसान होता है। हम अब लगभग सारे काम लैपटॉप या कंप्यूटर से घंटों बैठकर करते हैं। इस दौरान हमारा पोश्चर भी गलत होता है जिसके कारण गर्दन में दर्द, कमर में दर्द हो सकता है। फोन पर घंटो बात करने से गर्दन की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है जिसके कारण गर्दन में दर्द होता है, इससे बचने के लिए ईयरफोन का प्रयोग करें, इससे गर्दन सीधी रहेगी और दर्द नहीं होगा। लैपटॉप पर काम के दौरान बहुत लोग बिस्तर पर लेटकर काम करते हैं, इस दौरान वे चेस्ट और पेट पर लैपटॉप रखकर काम करते हैं, इससे कमर दर्द होता है। इसलिए जब भी काम करें तो सही पोश्चर रखें। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को देखें।
Watch More Latest Health Videos in Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।